एक सप्ताह से लापता चिकित्सक को पुलिस ने पांच दिन बाद जौनपुर से किया बरामद


ढकवा बाजार स्थित आशीष पाली क्लीनिक के डाक्टर आशीष यादव को 5 दिन बाद पुलिस ने जौनपुर से बरामद कर लिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
सोनपुरा निवासी रेखा यादव ने आसपुर देवसरा थाने में तहरीर देते हुए जानकारी दी कि उनके पति डॉ आशीष यादव ढकवा में अस्पताल चलाते हैं। शुक्रवार को वह मरीज़ देखने के बाद ढकवा स्थित बैंक जाने की बात कह कर निकले थे, दोपहर बाद उनका मोबाइल बंद बताने लगा। काफी खोज के बाद भी उनका पता नहीं लगा।
डॉक्टर के गायब होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करते हुए नेपाल सीमा तक खोजबीन की। इस बीच उनकी लोकेशन जौनपुर में मिली। जहां से मंगलवार की देर रात देवसरा पुलिस ने उन्हे बरामद कर लिया। सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते चिकित्सक घर से चले गए थे। विवाद किस तरह का था समाचार जारी करने तक स्पष्ट नहीं हो सका था। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?