आरएसपीए जौनपुर के विनोद कुमार सिंह बनाये गये जिला अध्यक्ष


जौनपुर। राष्ट्रीय स्तर पर फोटो एवं वीडियोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों का संगठन राष्ट्रीय स्वतंत्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर द्वारा जनपद जौनपुर के शशिकान्त यादव को जिला प्रभारी एवं विनोद कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पद जिला उपाध्यक्ष के पद पर आलोक श्रीवास्तव, जिला महासचिव के पद पर नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद अग्रहरि, सचिव पद पर गंन्ना साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेश खरे, प्रमुख सलाहकार पद पर चंदन श्रीमाली व राजेंद्र सिंह ‘डाटा’, संगठन मंत्री  पद पर अभिषेक साहू बंटी को नियुक्त कर जिले में संगठन का विस्तार किया। उन्होंने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
जनपद जौनपुर में पदाधिकारियों के मनोनयन से जनआरएसपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने सभी पदाधिकारियों शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपद जौनपुर में अपने द्वारा कार्यकारिणी गठित कर जनपद जौनपुर के समस्त फोटोग्राफरों के हित में निरन्तर कार्य करते हुए एसोसिएशन की नीतियों को गतिशीलता प्रदान करते रहेंगें जनपद जौनपुर के समस्त पदाधिकारियों का  उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार