पहले दोस्ती फिर प्यार अब दोनो निकाह करने की जिद पर अंड़े परिजनो ने करायी शादी


जनपद बरेली के नवाबगंज कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती शादी की जिद को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। प्रेमिका की जिद को देखते हुए दोनों का निकाह करा दिया गया। कोचिंग जाने के दौरान युवक - युवती करीब आए थे। प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती की शादी तय करा दी। मंगेतर ने उसे मोबाइल फोन भी खरीदकर दिया था। मोबाइल फोन के जरिये युवती अपने प्रेमी से बात करती थी। तीन दिन पहले वह घर से बिना बताए फरार हो गई। 
काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। प्रेमी को फोन करने पर उसने युवती के साथ होने की जानकारी दी। इस पर परिजन बताए गए पते पर पहुंचे। वहां भी युवती से प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही।
काफी समझाने के बाद भी वह घर जाने को राजी नहीं हुई। इसके बाद परिजन लौट गए। मोहल्ले वालों ने बताया कि दोनों का निकाह करा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार