सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकाकरण अभियान की सफलता हेतु लायन्स क्लब ने किया जागरूक

जौनपुर।सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान की सफलता व जागरुकता एंव राष्ट्रीय स्वास्थ कार्यक्रम में सहयोग के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा मीटिंग कैम्प कार्यालय लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर & हास्पिटल कुत्तुपुर पर आयोजित हुई। जिसमें जिले में संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु लोगों में जागरुकता बढ़ाने हेतु, जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। लोगों में जागरुकता बढ़ाना व प्रेरित करना कि वे टीकाकरण ज़रुर कराये।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने कहा कि इस अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0 से 5 साल तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। जिसमें छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विशेष योजना के अंतर्गत उसको टीकाकरण का लाभ मिलेगा।

अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। इसका पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। ये बीमारियां ऐसी हैं, जिनसे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। यदि समय पर बच्चों को ये टीके लगा दिए जाएं, तो उनके जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है।  
पूर्व अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि इस विशेष अभियान से बच्चों में होने वाली बीमारियों के वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ाने का काम किया जायेगा। जिसमें 12 जानलेवा बीमारियों में खसरा, रुबेला, टीबी, पोलियो, गलाघोटू खासी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी दिमागी बुखार, निमोनिया आदि शामिल हैं। अभिभावकों को जागरूक रहना चाहिए। यह टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है। सभी अपने बच्चों को उक्त टीके ज़रुर लगवाएं। 
सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने अभिभावकों से अपील किया कि उक्त टीकों से कोई भी बच्चा व गर्भवती महिलाएं वंचित न रहे। टीकाकरण समय पर होने से बीमारियों से रोकथाम होती है। इसलिए प्रथम चरण में ही अपने निकटतम स्वास्थ केंद्र या टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीके लगवाएं। टीकाकरण बिल्कुल निशुल्क है।
इस अवसर पर सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य, संदीप गुप्ता, आर पी सिंह, शत्रुघन मौर्य, राम कुमार साहू, अनिल गुप्ता, संजय केडिया, अशोक मौर्य, नीरज शाह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार