चरागाह की जमीन का अवैध (पट्टा) आबन्टन निरस्त


जौनपुर। जौनपुर जिले में सदर तहसील के ग्राम पतहना निवासी रामआषीष पुत्र बघई ने अपर जिलाधिकारी ( भूराजस्व ) की अदालत में मुकदमा दाखिल किया था कि चरागाह खाते की जमीन को नियम विरूद्ध तरीके से आबंटन (पट्टा) किया गया है, अपर जिलाधिकारी ( भूराजस्व ) गणेश प्रसाद सिंह ने प्रकरण का अवलोकन कर और दोनों पक्षों के बहस सुनने के उपरान्त को उक्त आबन्टन को निरस्त कर दिया है।   
एडीएम (भूराजस्व ) के आदेश में कहा गया है कि चैतू पुत्र कौलेश्वर, रामजीत व इन्द्रजीत पुत्र बेकारू निवासी ग्राम सुल्तानपुर गौर तहसील सदर के कई गाटा संख्या की जमीन के वर्तमान इन्द्राज को निरस्त करते हुए पूर्ववत चरागाह के खाते में निहित किया जाय। आदेश के बाद पतहना निवासी रामआषीष पुत्र बघई ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि उक्त खातों के आबंटन को निरस्त कर चरागाह के खाते में दर्ज जा चुका है, उसे तत्काल खाली कराया जाय, जिससे सार्वजनिक व सरकारी सम्पत्ति चरागाह की सुरक्षा हो सके, क्योंकि अपर जिलाधिकारी भू राजस्व ने नियम विरुद्ध किए गए पट्टे को गुण दोष के आधार पर निरस्त कर दिया है, इसलिए वह जमीन प्रशासन द्वारा खाली करा कर चरागाह के लिए सुरक्षित कर दिया जाए।
                                                    

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में चली तलवार कटी गर्दन सर हुआ धड़ से अलग मृतक किशोर युवक था ताइक्वांडो खिलाड़ी

जौनपुर में जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

जौनपुर में घटित हत्याकांड में लेखपाल हो गया निलंबित, पुलिस जनों पर भी जल्दी गिर सकती है गाज,अभियुक्त पर लगेगा रासुका