जौनपुर में आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां मिला चार्ज


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जनपद में आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारीयो का स्थानांतरण करते हुए कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है।
इस क्रम में थाना कोतवाली सदर प्रभारी रहे सतीश सिंह को थाना सरायख्वाजा का प्रभारी बना दिया है। सरायख्वाजा प्रभारी अखिलेश मिश्रा नगर कोतवाली का प्रभार दिया गया है। जफराबाद के थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी अब थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर होंगे जबकि विवेक तिवारी को थानाध्यक्ष बक्शा बनाये गये। उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से मीरगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। दीनानाथ पान्डेय को महाराजगज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया वहां थानाध्यक्ष रहे शैलेन्द पांडेय को स्वाट टीम में भेजा गया। मछलीशहर से केके चौफे अब थानाध्यक्ष जफराबाद होगे।यजुर्वेन्द सिंह को बक्शा से थाना मछलीशहर का प्रभारी बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?