समाधान दिवस में जिले के हुक्मरानो ने 234 में 11 शिकायती पत्रो को किया निस्तारित, शेष विभागो के जिम्मे



जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा के उपस्थित में तहसील मछलीशहर सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पूरे दिन में अधिकारी गण  महज 11 शिकायतो का निस्तारण कर सके जबकि इस समाधान दिवस पर कुल 234 शिकायतो को आने की पुष्टि खुद सरकारी तंत्र कर रहा है।
इसके बाद कागजी बाजीगरी का खेल शुरू हुआ और सरकारी विज्ञप्ति के जरिए बताया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिया है। बताया गया कि कुल 234 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।            
समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड की शिकायते आई, जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये। मौजा पुरादयाल पोस्ट रामनगर मछलीशहर के लोगो द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष राशन कार्ड की मांग की गई तो जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। समर बहादुर पुत्र कुंज बिहारी ग्राम तिलौरा थाना कोतवाली मछलीशहर के द्वारा शिकायत की गई की पड़ोसी सुशीला द्वारा नल लगाने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने कोतवाल मछलीशहर को मौके पर जा कर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील