पीयू में भाषा, साहित्य और मीडिया पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 से


देश- विदेश से जुटे साहित्यकार और पत्रकार, दो दिनों तक होगी चर्चा  

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर में सामासिक संस्कृति के संवाहक:भाषा, साहित्य और मीडिया विषयक दो दिवसीय अंतर्विषयक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 11 एवं 12 अगस्त को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के  आर्यभट्ट सभागार में किया जा रहा है. 
संगोष्ठी का आयोजन  जनसंचार विभाग, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस- अनुवाद एवं भारतीय भाषा केंद्र द्वारा हो रहा है. गुरुवार को  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान में संगोष्ठी की तैयारियों का निरीक्षण किया. दो दिवसीय संगोष्ठी में मीडिया, साहित्य और भाषा के विविध आयामों पर चर्चा होगी. 
आयोजन सचिव डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जा रही है. संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र आर्यभट्ट सभागार, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान में आयोजित किया गया है .संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. प्रकाश चंद बरतूनिया  कुलाधिपति, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ है. इसके साथ ही पूर्व कुलपति पी. सी. पातंजलि, प्रो ऋषभदेव शर्मा, प्रो. डॉ. नीरजा माधव वाराणासी, प्रो आनंद सिंह प्रख्यात साहित्यकार,पूर्व प्रोफ़ेसर हिंदी,उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान,भोपाल,मध्य प्रदेश, भाषा एवं संस्कृति विभाग,गोंगडांग विश्वविद्यालय,चीन के प्रोफेसर विवेक मणि त्रिपाठी, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश कुमार, एचडीएफसी के जोनल प्रमुख मनीष टंडन  समेत अन्य लोग शामिल होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?