नौ मोहर्रम को शिया जामा मस्जिद में मजलिस व मातम का आयोजन


शहादते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने‌ इन्सनों को ये हौसला दिया है कि वोह  हर  अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिजवी   

जौनपुर।शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ शहर  में जामिया इमानिया नासिरया के अध्यापक मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिज़वी  ने नौ मोहर्रम को नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे कहा कि शहादते इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम इन्सानों को ये हौसला देती है वो हर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने ज़ुल्म के खिलाफ कर्बला के मैदान में शहादत देकर ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का हौसला दिया है। इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने दुनिया के तमाम इन्साफ पसन्द इन्सानों का आवाहन किया कि वो हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की तालिमात का अनुसरण करते हुए हक़ का रास्ता अख्तियार करें  इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का ग़म  पूरी दुनिया मनाती है अल्लाह से हम सबको  दुआ करनी चाहिए कि हम  सबको हक़ की पहचान करने की सलाहियत हासिल हो सके ,  बाद नमाज़े जुमा मस्जिद में मौजूद नमाज़ियो ने  नौहाख़ानी की और सीरिया में बम ब्लास्ट में शहीद हुए लोगों की मग़फेरत की  दुआ की फातेहा ख़ानी की।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार