सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी सर्वे का काम रूका
ज्ञानवापी मामले पर आज सुबह से चहलकदमी देखने को मिल रही है एएसआई की टीम ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया था, कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह ASI की टीम सर्वे करने पहुंची थी। इस बीच मस्जिद समिति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 26 जुलाई शाम 5 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कोई ASI सर्वेक्षण नहीं होगा। 26 जुलाई तक हाई कोर्ट का आदेश लागू नहीं होगा। इस बीच मस्जिद समिति उच्च न्यायालय का रुख करेगी। सुप्रीम कोर्ट आदेश आते ही सर्वे का काम रोक कर एएसआई टीम लौट गयी है।
Comments
Post a Comment