तेज रफ्तार ने लेली छात्र की जान,स्कॉर्पियो की चपेट में आया युवक, मुकदमा दर्ज कर पुलिस की विधिक कार्यवाई जारी

जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित जौनपुर मार्ग पर बादशाही बाजार के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित स्कार्पियों की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है 
बता दे क्षेत्र के शेखपुर मनेछा निवासी प्रिंस यादव(22) पुत्र कमलेश यादव दिन में 12 बजे दोपहर को घर से साइकिल से बाजार में नियन्त्रित मुल्य की दुकान पर जा रहा था। जब वह गांव के मोड़ के पास के पहुंचा तो शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आ गया। फिर स्कार्पियों सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 
मृत प्रिंस बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। माता अनीता, छोटी बहन प्रिया व सुप्रिया का रो-रोकर बुरा हाल है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मामला दर्जकर शव का पीएम कराया जा रहा है। उसके बाद अग्रिम विधिक कारवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई