वृक्षारोपण से ही सृष्टि का अस्तित्व रहेगा कायम: प्रो. अरविंद सिंह


जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कालेज, समोधपुर के प्रबंधक हृदय  प्रसाद सिंह 'रानू' एवं प्राचार्य प्रो.रणजीत कुमार पांडेय के संरक्षकत्व में  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बी.एड.विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सृष्टि के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक एवं इतिहास के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पूरे विश्व पर पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडरा रहा है।वृक्ष धरा के आभूषण, करते दूर प्रदूषण नारे के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया।'

तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का महत्व' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाया।उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।वृक्ष जीवन के आधार हैं  जो मानव के साथ-साथ जीव -जंतुओं के लिए भी उतने ही उपयोगी हैं। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वर्मा ने किया।डॉ वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान है। इसलिए इनकी देखभाल करनी चाहिए। शिक्षकों। इस अवसर पर डॉ .पंकज सिंह- विभागाध्यक्ष बी.एड ., डॉ. लालमणि प्रजापति ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक प्रताप सिंह 'विसेन', डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ.विकास यादव, डॉ.जितेंद्र कुमार ,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह,अखिलेश सिंह, गंगा सिंह, राजेश सिंह आदि शिक्षक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील