बालश्रम रोकथाम के लिए शहर से लेकर ग्राम स्तर तक बने योजना, कार्यशाला आयोजित, जानें जिम्मेदारो की राय

जौनपुर। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व सरजू प्रसाद शैक्षिक समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण के मुद्दे पर जिला स्तरीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी  विजय कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यशाला में बाल संरक्षण से सम्बंधित योजनाओ पर प्रकाश डालते हुये ग्राम हितैषी बाल पंचायत एवं जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने पर योजना बनाने के लिये प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उमाशंकर बाल कल्याण समिति के सदस्य जेजे एक्ट व बच्चों की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे कार्य पर चर्चा करते हुए बताया कि बालश्रम रोकथाम उन्मूलन के लिये ग्राम स्तर पर प्रयास किया जाये व इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राजीव  सिंह श्रम सेवा योजन एवं कौशल विकास अधिकारी द्वारा सभी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को सूरक्षित संचालन करने का आग्रह किया। गायत्री प्रसाद द्वारा बाल तस्करी व बाल श्रम योजनाओं पर प्रकाश डाला गया गया व उनके द्वारा कहा गया कि बाल श्रम रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर कार्य करने की अत्यंत आवश्यकता है बाल संरक्षण, बालश्रम रोकथाम पर सभी विभाग को एक साथ जुड़कर कार्य करने की आवश्यकता है। 
संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान से शहनाज द्वारा संस्था के भदोही जिले में किये गये कार्य के प्रगति को बताया गया व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ किये गये अध्धयन को साझा किया गया।बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए जिले में विभिन्न प्रयास करने की आवश्यकता है।शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए बच्चों के नामांकन, व ठहराव के लिए टुलकिट के माध्यम से उनको विद्यालय से‌ जोड़ा जाये।बाल श्रम से जो परिवार प्रभावित हैं उनको गांव स्तर पर रोजगार के लिए उनको आजिविका मिशन‌ से जोड़ा जाये।ग्राम पंचायत को बाल हितैषी बनाया जाये व ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल संरक्षण के मुद्दे को प्राथमिकता से जोड़ा जाये।
मुरलीधर गिरी द्वारा जेजेएक्ट पर प्रकाश डाला गया व चन्दन राय द्वारा बाल संरक्षण की योजनाओ को विस्तार पुर्वक बताया गया। डा0 सुधा सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओ का दिये जाने वाले कौशल प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला गया। मनोज वर्मा सदस्य जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के द्वारा वंचित समुदाय में दिये जा रहे मुफत विधी सेवाओं के बारे में बताया गया। संजय उपाध्याय निदेशक सरजू प्रसाद शैक्षिक समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दे पर किये जाने वाले सरकारी व गैरसरकारी प्रयास पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बाल संरक्षण से सम्बंधित चलायी जा रही योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना पर प्रकाश डाला गया। सभी से अनुरोध किया गया कि इस बैठक के माध्यम से हम सबको बाल संरक्षण विषय पर सभी विभाग को एक साथ जुड़कर कार्य करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण से सम्बंधित व गांव गाव में बच्चों की सुरक्षा के पचार प्रसार के लिये एक पोस्टर तैयार किया गया।
बाल कल्याण समिति की सदस्य माधुरी गुप्ता एवं सी.बी.सिंह द्वारा बाल सुरक्षा पर चर्चा किया गया।बाल संरक्षण के मुद्दे परआयोजित इस कर्याशाला में जिले में कार्यरत विभिन्न विभाग के अधिकरीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा0 दिलीप सिंह सदस्य विधि सेवा प्रधिकरण द्वारा किया गया। व धन्यवाद ज्ञापन राकेश मौर्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सरोज वर्मा,शोभना स्मृति, शैलेन्द्र निषाद,प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति,सुबास सरोज, जिला अस्पताल काउन्सलर सीमा सिंह , मनोज पाल,आशु वर्मा,राखी सिेह, मंजय इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार