सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी

जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर रायबरेली एन एच पर स्थित समाधगंज पुरवा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार राहुल यादव(25) निवासी लाजीपार सिकरारा की मौत हो गई। उसका साथी आशीष(22) निवासी फत्तूपुर की हालत गंभीर है। 
घटना रात करीब ग्यारह बजे की है। दोनों मछलीशहर की ओर से घर जा रहे थे। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी थी। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई तो वहां कोई नहीं था। पंप कर्मचारियों ने बताया कि मछलीशहर कोतवाली की पीआरवी ने एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल भेजवाया था। वहीं पर राहुल की मौत हो गई। आशीष का उपचार चल रहा है। किस वाहन से टक्कर हुई यह पता नहीं चल सका।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार