मां और बहन की हत्या करते हुए पुत्र ने पिता को गम्भीर रूप से किया घायल, अब खुद पुलिस हिरासत में
जनपद प्रयागराज स्थित शहर के करेली इलाके में बेटे ने मां-बहन और पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बेटे ने खुद को घर में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की। इससे मुहल्ले में हड़कं मच गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बुझाकर युवक को किसी तरह से काबू में किया गया। घायल दंपती और बेटी को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। जहां मां और बेटी की मौत हो गई। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
करेली में एक युवक ने मां अनीसा बेगम (55) और पिता मो कादिर (60) और बहन आफरीन (30) पर चापड़ से हमला कर दिया। तीनों को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। जहां माता की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता का इलाज चल रहा है। हमले के बाद युवक ने खुद को जिंदा जलाने के लिए घर में आग लगा ली। घर में परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घर में घुसकर युवक को काबू में किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Comments
Post a Comment