पेंशनर्स अपनी मांगे को लेकर तन मन धन सहित करेंगे आन्दोलन


जौनपुर।सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय से सभी को बताया कि माह जुलाई एवं अगस्त मैं पेंशनर जन-जागरण कार्यक्रम,20 सितम्बर 2021को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन, 18 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में प्रर्दशन धरना एवं 3 नवम्वर 2023 को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किये जाने का कार्यक्रम निश्चित है। जिसका सभी साथियों ने सर्मथन करते हुए सक्रिय सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव संगठन के हर संघर्ष में सक्रिय रहते हुए न्याय मिलने तक खड़े रहने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सभी ने पेंशनर्स की समस्याओं पर सरकार की उदासीनता पर रोष व्यक्त करते हुए तन मन धन से संधर्ष का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण कार्यालय अध्यक्ष एवं मुख्य विकास चिकित्सा अधिकारी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया। सदन में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में द्विपक्षीय वार्ता कर समाधान कराया जाय अन्यथा  स्थिति में संगठनात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को मुख्य रूप से के के त्रिपाठी, रमेश यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह ओंकार मिश्रा, डी के सिंह,वी बी सिंह, बलराम यादव, नन्द लाल सरोज, रमाशंकर सेठ, पाशंकर उपाध्याय , शेषनाथ सिंह, राम अवध लाल, भारत यादव मोहम्मद हाशिम मंजू रानी राय गोरखनाथ माली अशोक कुमार यादव मिथिलेश कुमार जायसवाल विक्रमाजीत यादव हनुमान श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव सलाउद्दीन रोजन अली विजय बहादुर सिंह मिथिलेश जायसवाल शंभू नाथ यादव अलमदार हुसैन आदि ने अपने संबोधन में सरकार की उपेक्षात्मक नीतियों का विरोध किया। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया


Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार