आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए है वरदान, पेड़ पौधों के बिना जीवन सम्भव नहीं है-डाॅ संदीप मौर्य

जौनपुर। सुरक्षित एवं स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को साकार करने के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन राजेपुर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फलदार व छायादार पौधे लगाये गये एंव लोगों को पौधे वितरित किया गया और संकल्प लिया गया कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगायेगे तथा पेड़ों की रक्षा करेगें।
संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग पौधे खूब लगाये क्योंकि पेड़ों से हमें आक्सीजन मिलती है और पेड़ पर्यावरण संतुलित रखते हैं। आज किया गया वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो सकता है।

क्योंकि वृक्ष हमे आक्सीजन प्रदान करते हुए स्वास्थ्य जीवन जीने का अवसर देता है।सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया जा रहा है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डा ए.ए. जाफरी ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की।
विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डा संजीव कुमार मौर्य, प्रभाकर उपाध्याय, डा कर्नल पटेल, राधेश्याम मिश्र, डा चन्द्रभान, डा जितेंद्र कुमार, डा ज़ोया, डा सरिता व आलोक कुमार आदि सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील