किसानों को मिले मृदा परीक्षण का लाभः प्रो. निर्मला एस. मौर्य


पीयू में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ     
                   
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मिशन लाइफ” अभियान के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।|  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्नो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह प्रयोगशाला
 लैब टू लैंड योजनान्तर्गत आसपास के किसानों को मृदा परीक्षण से सूक्ष्म  तत्व  संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेगा, जिससे आसपास के गांव के किसानों को उनकी भूमि में पाए जाने वाले उर्वरकों की मात्रा का पता लगेगा। साथ ही वे अपने खेत में  लगने वाली फसल के लिए आवश्यक उर्वरक तत्व का प्रयोग कर सकेंगे l  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा हमें मृदा परीक्षण के साथ रासायनिक  उर्वरकों का प्रयोग कम करते हुए,कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट जैसे  जैविक उर्वरक उपयोग करने की जरूरत है, जिससे प्रदूषण रहित मृदा के द्वारा फसलों का उत्पादन   बढ़ाया जा सके,जो जैव विविधता को बढ़ावा देने में कारगर होगा।
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के  समन्वयक डॉ. विवेक कुमार  पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया  धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुधीर कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया
इस दौरान कुलपति  द्वारा छात्रों को मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा पर्यावरण स्नातक छात्रा शालिनी मिश्रा को लाइफस्टाइल फार एनवायरमेंट के  क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्राप्त  प्रमाण पत्र  प्रदान किया गया,साथ ही  बी.एस-सी.ऑनर्स एनवायरमेंटल  साइंस के छात्र सुधांशु मौर्य , सुमित, पूजा, अंकिता, ज्योति, पवन चली, एम.एस-सी. एनवायरमेंटल साइंस के छात्र चंद्रभूषण पाल, गोपाल दुबे, रितिक शर्मा को राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता एन.एस.पी.सी.-2023 में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र  एवं  पौधे भी प्रदान किए गए l


इस अवसर पर  प्रो. बंदना राय, प्रो. मानस पांडेय,प्रो.अजय द्विवेदी,  प्रो.रजनीश भास्कर,  डॉ. अमरेंद्र सिंह डॉ.मनीष कुमार गुप्ता,डॉ. मनोज मिश्र जी,  डॉ सुनील कुमार,डॉ. विनय वर्मा,  डॉ.अवधेश मौर्य,  डॉ. दिनेश, डॉ मारुति, डॉ. राजेश, डॉ संजीव मौर्य,डॉ.आशीष गुप्ता तथा मिशन लाइफ समिति के सभी सदस्य एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार