चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करें विद्यार्थीः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
जॉब फेयर में आई नामी गिरामी कंपनियां
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शुक्रवार को सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम वर्तमान में वैश्वीकरण के परिदृश्य में है। तकनीकी और प्रौद्योगिकी में काफी बदलाव आए हैं जिसे लेकर हमें अपग्रेड रहने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला रोजगार की एक ऋतु के समान है जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण पर ही उनका चयन निर्धारित होता है। अगर वह 90% अंक के बावजूद अपने विषय और कौशल को प्रस्तुत नहीं कर पाते तो उनका चयन संभव नहीं होता। किंतु अगर कोई विद्यार्थी 80% अंक के साथ साथ अपने विषय को अच्छी तरह से प्रस्तुत करता है तो उसका चयन हो जाता है। प्लेसमेंट के लिए बायजूस बैंगलोर, ड्यूरा टफ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड, तोसा इंटरनेशनल, ई.एल.वी. ड्राइव, टारमेड टेक्नोलॉजी, बटरफ्लाई लर्निंग कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा चयन प्रक्रिया की जा रही है l
Comments
Post a Comment