प्रेम जाल में फंसा कर किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, मेडिकल के बाद किशोरी परिजनो के हवाले
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुुलिस ने बहका-फुसलाकर भगाई गई किशोरी को बरामद कर आरोपी को पंचहटिया बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया।
मिली खबर के अनुसार थाने के एसआई संतोष कुमार यादव व उनके हमराह पुलिस कर्मियों ने वांछित आरोपी जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगावां निवासी जितेंद्र सोनकर को पंचहटिया से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। आवश्यक लिखा पढ़ी कर आरोपित का चालान कर दिया और किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सोनकर का सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से करीब एक वर्ष से प्रेम प्रपंच चल रहा था। गत 28 जून को वह किशोरी को लेकर हैदराबाद चला गया था। किशोरी के स्वजन की तहरीर पर बहला- फुसलाकर अपहरण करने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही किशोरी की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। किशोरी उसी के साथ शादी करने की जिद कर रही।फिलहाल उसे स्वजन को सौंप दिया गया है।
Comments
Post a Comment