जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगासन को खेल का दर्जा प्राप्त होने पर जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज लान में खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया। जिला योगासन खेल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के समूहों के लिए अलग-अलग आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें उपाविष्ठा कोणासन,पूर्ण मत्स्य आसन, उत्तानपादासन,उत्तानमण्डूक आसन सहित पांच कम्पल्सरी और तीन स्वैच्छिक आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। एक सौ पचास प्रतिभागियों नें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जिसमें सबसे अधिक प्रतिभागी अट्ठारह वर्ष से कम के रहे।
जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश के द्वारा बताया गया की इस योगासन प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पहले विद्यालयों पर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उसके उपरांत इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है। सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाता है जहां से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित करके अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाता है।
Comments
Post a Comment