मौसा ने किया दुष्कर्म और मौसी ने बनाया वीडियो रिस्ता-समाज को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना,मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू

यूपी में कानून से बेखौफ अमानवीय अपराधियों द्वारा ऐसी घिनौनी घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है जिससे पूरा का पूरा समाज ही शर्मसार हो जाता है और रिस्ते भी कलंकित हो जा रहे है। कानून के रखवाले से लेकर सत्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग केवल कठोरता का बयान बाजी कर अपनी जिम्मेदारी की इति श्री मान ले रहे है। क्या यही है नया समाज?
जी हाँ उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। थाना मिरहची क्षेत्र के गांव की युवती से रिश्ते के मौसा ने दुष्कर्म किया। वहीं हैरानी की बात तो ये है कि मौसी ने इसका वीडियो बनाया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया गया। युवती से दो प्लॉट मौसा और मौसी ने अपने नाम करा लिए। युवती ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर दंपती सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवती का आरोप है कि 10 जून को रिश्ते की मौसी रजनी ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ देकर अपने पति विनोद कुमार से दुष्कर्म कराया। इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद मौसी ने ब्लैकमेल किया और मेरे नाम के दो प्लॉट अपने नाम करा लिए। इस साजिश में साधना, शिल्पी और अंजू भी शामिल रहीं। युवती का कहना है कि 10 जून से लेकर 13 जुलाई तक विनोद ने कई बार दुष्कर्म किया है।
थाना प्रभारी सुभाष बाबू के अनुसार समाधान दिवस में युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र डीएम व एसएसपी को दिया था। इसके बाद मामले का संज्ञान लिया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती अपने माता-पिता की अकेली संतान है। उसकी संपत्ति हड़पने के लिए मौसी ने अपने पति से दुष्कर्म की वारदात कराई और उसको पत्नी के रूप में रखने की इजाजत भी दी। युवती ब्लैकमेल कर दो प्लॉट हड़पने का आरोप लगा रही है। सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में स्वामित्व योजना के तहत 44355 घरौनियों का वितरण: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

कोतवाली पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत