प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को ’वन ट्रिलियन डालर’ बनाया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता - जिलाधिकारी


सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण हेतु संगोष्ठी/कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण हेतु संगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके अन्तर्गत भारत सरकार के कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षणों को नियमित रूप से सम्पूर्ण भारत वर्ष में सम्पादित कराया जा रहा हैं, जिसमें प्रदेश के अन्तर्गत जनपद स्तर पर विभिन्न चयनित इकाईयों का सर्वेक्षण भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाता है। उक्त सर्वेक्षणों के दौरान सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में प्रतिदर्श इकाईयों से आँकड़ों के संग्रहण में अपेक्षित सहयोग नही मिल पाता है, जिससे संग्रहित आँकड़ों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान वास्तविक रूप से परिलक्षित नही हो पा रहा है। प्रदेश में हो रहे निवेश, विनिर्माण के क्षेत्र में उत्पादन, निर्माण, सेवा क्षेत्र, व्यापार आदि क्षेत्रों में सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जा रहे योगदान का ससमय एवं सही ऑकलन इन सर्वेक्षणो के माध्यम से किया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को ’’वन ट्रिलियन डॉलर’’ की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न सेक्टर का आंकलन करने हेतु प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण संचालित किये जा रहे हैं। इन सर्वेक्षणों से प्रदेश में संचालित विकासोन्मुख योजनाओं में हो रहे निवेश के दृष्टिगत विनिर्माण, व्यापार एवं अन्य सेवा क्षेत्र में परिलक्षित हो रहे विकास की वास्तविक स्थिति के अनुरूप आंकड़े संग्रहित हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश को ’वन ट्रिलियन डॉलर’ अर्थव्यवस्था बनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान की दिशा में भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, भारत सरकार और अर्थ एवं संख्या प्रभाग, उ0प्र0 द्वारा कराये जा रहे इन सर्वेक्षणों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इन कार्यशालाओं में हितधारक अर्थात-परिवार, कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयाँ, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवहन संगठन आदि को जागरूक  किया जायेगा कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
इस कार्यशाला के माध्यम से सभी हितधारकों से अपील किया गया है कि सर्वेक्षणकर्ताओं को वांछित सही सूचना देकर उनको सहयोग प्रदान करें। डीएम ने बताया कि इन सर्वेक्षणों के माध्यम से प्रमुख सूचनाएं जैसे-परिवार की विशेषताएं, परिवार के मुख्य क्रियाकलाप की स्थिति श्रमिकों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी, काम के घण्टों और वेतन की जानकारी, अनौपचारिक क्षेत्र में लगे श्रमिकों के बारे में जानकारी, रोजगार से कमाई, काम के घंटे और अतिरिक्त काम के लिए उपलब्ध घंटों की जानकारी एकत्र करना। इसके अलावा खाद्य, उत्पाद, पेय पदार्थ, कपड़ा, फर्नीचार, कागज, इलेक्ट्रानिक्स और मशीनरी उपकरण आदि का विनिर्माण उद्यमों की बुनियादी और परिचालन संबंधी जानकारी आदि का संकलन करना है।
कार्यशाला का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम दरश यादव एवं अनुराधा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों के माननीय प्रमुखगण, जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या वाराणसी मंडल वाराणसी राम नारायण यादव, जिला विकास अधिकारी  विजय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल, एडीआईओएस रमेश यादव, प्रबन्धक सीडा जयप्रकाश, उपनिदेशक कारखाना अधिनियम वाराणसी राष्ट्रीय संख्यकीय संगठन के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन के पदाधिकारी आजमगढ़ मंडल, जनपद के सभी विकासखंड के खंड विकास अधिकारी तथा समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, व कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जौनपुर के समस्त अपर सांख्यिकी अधिकारीगण, सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण एवं जनपद के प्रमुख उद्यमीगण तथा जनपद के विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/संस्थानों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
                                                         

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?