जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में चली गोली, एक घायल उपचार जारी, पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित बाईपास रोड पर गोंडा गांव के पास शुक्रवार की देर रात करीब 09 बजे दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने अकेले बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहे युवक को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजवाया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मिली खबर के अनुसार भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित जगन्नापुर गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय (40) अपनी बहन के यहां जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित मिसिरपुर गांव में करीब चार दिन पहले आए थे। सुशील के भांजे ने बताया कि शुक्रवार की रात में वह बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर आए चार लोगों ने गोली चला दी।
गोली सुशील के पैर में लगी है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किए हैं।
इस मामले में जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों का नाम भी बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई