पौध भिक्षा कार्यक्रम में कुलपति को भेंट किए गए 25 पौधे
पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया पौधरोपण
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पौध भिक्षा के रूप में बुधवार को 25 पौधे दिए गए। महाविद्यालय के प्राचार्यों ने कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य को संकाय भवन में पौधे भेंट किया। पौधारोपण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय निकट पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डा. मनीष कुमार गुप्ता की निगरानी में चलता रहेगा।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में महीने में 35 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है । उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड वाराणसी को पौधे प्रदान करने हेतु बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा अनुरोध किया गया था। इस क्रम में सिरकोनी रेलवे यार्ड उत्तर प्रदेश जौनपुर द्वारा औद्योगिक व इमारती प्रजाति , फलदार प्रजाति अर्जुन, कांजी के पौधे को बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजी को उपलब्ध कराए गए । पौधारोपण कार्यक्रम 20 दिनों तक चलता रहेगा। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर सुधाकर सिंह गन्ना कृषक महाविद्यालय जौनपुर द्वारा 10 पौधे विश्वविद्यालय को दान किए, प्रो. अल्केश्वरी बयालसी महाविद्यालय जौनपुर द्वारा 5 पौधे दान किए गए तथा कुटीर पीजी महाविद्यालय के द्वारा 10 पौधे दान किए गए।
पौधारोपण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय निकट पुलिस चौकी स्थित मैदान में किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रो. वंदना राय , प्रो. रमेश मणि त्रिपाठी, प्रो. सुधाकर सिंह, प्रो. अलकेश्वरी सिंह, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डा. एसपी तिवारी, डॉ सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, ऋषि श्रीवास्तव, डा. विवेक कुमार पांडेय, डा. अवधेश मौर्य आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment