लोकसभा 2024 के चुनाव में शिक्षको का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा - धर्मेंद्र यादव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन ) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जनपदीय पदाधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर शिक्षक एवं शिक्षिकाओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन देते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण करायी।
बलभद्र इंटर कॉलेज पाली सुबाषपुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पठन-पाठन के रूप में हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लाखों शिक्षकों,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए अधिक से अधिक नौजवान शिक्षकों को संघ की सदस्यता लेते हुए संगठन को मजबूत करना होगा तभी जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक शिक्षक-कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जैसे प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के करने,माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत होकर 21 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण कराने संबंधी आदेश निर्गत करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, संस्कृत-मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति चयन बोर्ड द्वारा करने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, स्थानांतरण में दोहरी व्यवस्था को खत्म करते हुए एकल स्थानांतरण पारदर्शी एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से करने, सेवानिवृत्त कीआयु 62 से 65 वर्ष करने, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने की लड़ाई को पूरी मुस्तैदी से लड़ा जा सकेगा। आगामी लोकसभा का चुनाव(2024) का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का ही होगा। प्रांतीय अध्यक्ष के साथ दौड़े में जिला अध्यक्ष राजकेसर यादव, संतोष दुबे, रितेश यादव, अनिल कनौजिया, शिवदत्त प्रसोत, मीडिया प्रभारी रामसेवक कनोजिया, मुकेश कुमार मौर्य, राकेश कुमार मिश्र, राजेश कुमार, डॉ चन्द्रसेन यादव, कमलनयन, अजीत चौरसिया, शैलेंद्र सरोज आदि शिक्षक पदाधिकारी रहे।
Comments
Post a Comment