पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पुनः जिरह की मांग का किया विरोध, अब सुनवाई 19 जुलाई को

जौनपुर। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) वाराणसी अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा वादी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जिरह के लिए फिर से तलब किए जाने के मामले में आरोपी के आवेदन पर आपत्ति दाखिल की है। इसका जवाब देने के लिए आरोपी संदीप सिंह के अधिवक्ता अनुज यादव ने समय मांगा है। इस पर अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 19 जुलाई तय की है।
प्रकरण के अनुसार, जौनपुर रारी विधान सभा के तत्कालीन विधायक बाहुबली नेता धनंजय सिंह अपने साथियों के साथ चार अक्तूबर 2002 को वाराणसी से लौट रहे थे। नदेसर क्षेत्र में उन पर फैजाबाद के राजेपुर महराजगंज के रहने वाले और मौजूदा सपा विधायक अभय सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला किया गया था।
हमले में खुद धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, गनर बासुदेव पांडेय व ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे। पुलिस के आने पर हमलावर भाग गए थे। घटना को लेकर धनंजय सिंह ने कैंट थाने में अभय सिंह सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष का बयान दर्ज होने के साथ ही आरोपियों के अंतिम बयान भी दर्ज हो चुके हैं। हलांकि अब मुकदमा वादी धनंजय सिंह पुन: जिरह की मांग का विरोध कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर