14 वर्षीय किशोरी छात्रा के साथ भाजपा नेता द्वारा दुष्कर्म के मामले को लेकर सपा उतरी सड़क पर किया गिरफ्तारी मांग

जनपद मिर्जापुर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। 
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं। लालगंज थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्रा के साथ भाजपा नेता और उसके नौकर ने दुष्कर्म किया। पुलिस भाजपा नेता को बचा रही है। सिर्फ भाजपा नेता के नौकर को ही जेल भेजा है। अभी तक भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया गया। आरोपी भाजपा नेता विजय गुप्ता पर   मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस भाजपा नेता को बचाने में लगी है। मांग किया कि आरोपी भाजपा नेता भी खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील