एसपी की तबादला एक्सप्रेस की जद में एक निरीक्षक सहित 09 उपनिरीक्षक, तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा ने गुरुवार को जनपद में एक बार फिर 10 निरीक्षक और उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए तत्काल प्रभाव से नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का शख्त आदेश दिया है।
इस क्रम में 1. निरी0 देवेन्द्र सिंह यादव, निरीक्षक अपराध थाना केराकत से निरीक्षक अपराध थाना सुजानगंज।2. उ0नि0 मुन्नी लाल कनौजिया, थाना महरागंज से प्र0चौ0 कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर। 3. उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, प्र0चौ0 कस्बा मछलीशहर से थाना महराजगंज। 4. उ0नि0 शिवभंजन प्रसाद, थाना मडियाहूं से थाना सरायख्वाजा। 5. उ0नि0 रामलाल, थाना सुरेरी से थाना महराजगंज।6.उ0नि0 सुरेश सिंह , प्र0चौ0 बीबीगंज थाना शाहगंज से प्र0चौ0 जेल थाना लाइन बाजार।7.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर प्र0चौ0 जेल थाना लाइन बाजार से प्र0चौ0 सर्की थाना केराकत । 8.उ0नि0 विनोद कुमार आंचल प्र0चौ0 सर्की थाना केराकत से प्र0चौ0 बीबीगंज थाना शाहगंज ।9.उ0नि0 अजय गौंड थाना सरपतहां से थाना सुरेरी ।10. उ0नि0 अनिल कुमार पुलिस लाइन्स से व0उ0नि0 थाना तेजी बाजार भेजा गया है।
Comments
Post a Comment