सीडा की समस्याओ के निस्तारण में देरी पर डीएम ने जताई नाराजगी दिया यह शख्त निर्देश

जौनपुर। जिला उद्योग /श्रम /व्यापार एवं जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उकनी पावर हाउस सब स्टेशन का कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिया। आवास विकास विभाग द्वारा सीडा में नाली, ह्यूम, पाइप कार्य, पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में मेसर्स रामापालिमरश प्रतिनिधि द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उनकी इकाई से जल निकासी की समस्या थी जिसपर जिला पंचायत विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया  गया है।
जनपद में अब तक हुए कुल 130 एम0ओ0यू0 को धरातल पर लाने के सभी निवेशकों से अध्यक्ष द्वारा वार्ता की गई। माँ कैलाशी बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के आए हुए निवेशक से जिलाधिकारी द्वारा भूमि के क्रय करने एवं सभी फैसिलिटेशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। कीर्ति कुंज के प्रोपराइटर द्वारा बताया गया कि उनकी भूमि को धारा 80 में परिवर्तित करने हेतु आवेदन किया गया है परंतु अभी तक कार्य नहीं हुआ है जिसपर जिलाधिकारी ने  उपजिलाधिकारी सदर को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिससे आगामी प्रस्तावित जी0बी0सी0 सितंबर माह में अधिक से अधिक निवेशकों को प्रतिभाग कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त हर्ष प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त जीएसटी मनीष राय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी  मोहम्मद रजा एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार