जेल के औचक निरीक्षण में डीएम एसपी को सब कुछ मिला,"आल इज ओके", क्या यही है जेल का सच?


जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको यथा जेल चिकित्सालय, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। साफ-सफाई व्यवस्थित पाई गयी।जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा जेल बंदियों से भी उनको दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और निर्देशित किया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए तथा जेल में साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। हलांकि निरीक्षण प्रक्रिया से अलग जेल में बन्द बन्दियों बाहर आने पर जब भी वार्तालाप किया गया जेल को शोषण का अड्डा ही बताया गया फिर भी जिले के आला अधिकारियों को आल इज ओके ही नजर आता है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार