सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी बाल-बाल बची,पुलिस दुर्घटना के कारण की जांच में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित तियरी गांव में देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे दंपत्ति एक हादसे का शिकार हो गए। शनिवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आ रहे दंपती अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस दौरान बाइक पर सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई पति ने हेलमेट नहीं लगाया था।
धर्मसारी गांव निवासी 52 वर्षीय सुभाष अपनी बाइक पर पत्नी चंद्रकला को बैठाकर शनिवार की देर रात किसी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। वह जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे से उतर कर धर्मासरी मार्ग से जा रहे थे। वह जैसे ही तियरी गांव के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक चला रहा सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल दंपत्ति की सहायता के लिए स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सुभाष को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल सुभाष को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी चंद्रकला बाल-बाल बच गई।
घटना की जानकारी होने पर गौराबादशाहपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम शंकर पांडेय पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक सुभाष की दो पुत्रियां हैं। पिता की मौत से दोनों पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सुभाष की पत्नी चंद्रकला पति के मौत के सदमे से रह- रहकर बेहोश हो जा रही हैं। 
फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बाइक सवार को किस अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। पीड़िता से भी इस मामले पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा। पुलिस फिर आगे की कार्रवाई करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई