राजधानी की घटना के बाद जौनपुर न्यायालय परिसर में चला चेकिंग अभियान


जौनपुर। लखनऊ स्थित न्यायालय पालिका की अदालत में संजीव जीवा नामक कुख्यात बदमाश की हत्या की घटना के बाद डीजीपी उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के सभी जनपदो में न्यायालय परिसर में गहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।
इसी आदेश के क्रम में जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने भी जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में गहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया एसपी के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, कुलदीप कुमार गुप्ता और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुपम सिंह  के भारी भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्धों से पूछ-ताछ करते हुए सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।
खबर है दीवानी न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा कर्मियों को शख्त निर्देश दिया गया कि एक एक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग किया जाना सुनिश्चित करें ताकि न्यायिक परिसर पूरी तरह से सुरक्षित रहे और कानून अपना काम कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार