ईदुल अज़हा मुसलमानों में इन्सानियत के लिए कुर्बानी के जज़्बे को उजागर करती है- मौलाना महफूज़ुल हसन खान


जौनपुर। ईदुल अज़हा की नमाज़ शिराज़े हिन्द जौनपुर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी अक़ीदत के साथ अदा की गई इस सिलसिले में शिया मुस्लिम समुदाय की मरकज़ीनमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मौलाना महफूज़ुल हसन खान इमामे जुमा एवं प्रिन्सपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा कराई इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने ईदुल अज़हा की मुबारकबाद जनपद व देशवासियों को पेश की और शान्ति और खुशहाली के लिए दुआ की  मौलाना महफूज़ुल हसन खान ने इस मौके पर खुतबा में फ़रमाया कि ईदुल अज़हा इन्सानियत को कुर्बानी का पैग़ाम देती है अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की कुर्बानी की याद में मुसलमान अंजाम देते हैं, जो इस बात की ओर इशारा है कि मुसलमानों को अल्लाह की मोहब्बत में  हर चीज़ कुर्बान करने का जज़्बा रखना चाहिए उन्होंने देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की और देश की शान्ति और खुशहाली की दुआ की ईदगाह में दूसरी नमाज़ मौलाना सैय्यद फ़ज़ल अब्बास ज़ैदी मोअल्लिम जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई इस मौके पर मोमेनीन ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी   नमाज़ के सम्पन्न होने पर सांसद श्याम सिंह यादव,एस पी सिटी, तहसीलदार सदर, इन्चार्ज पुलिस चौकी पुरानी बाज़ार एवं अन्य अधिकारियों  ने सदर इमामबाड़ा बेगमगंज पहुंच कर   नमाज़ियों को मुबारकबाद पेश की इस मौके पर जौनपुर अजादारी एसोसिएशन के सदर हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन , शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यगण सैय्यद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट,  सैय्यद असलम नक़वी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, तहसीन अब्बास सोनी , अहमद के अलावा शेख़ तकी हैदर काजू, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा शकील अहमद बैंकर्स, शम्सी,शहंशाह हुसैन रिज़वी एडवोकेट रुमी ज़ैदी , सिराज ज़ैदी जे.डी , अबू तालिब ज़ैदी,मोहम्मद हसन पुत्तू इत्यादि ने मुबारकबाद पेश की।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई