पीयू को इंजीनियरिंग और प्रबंध संकाय के इन पाठ्यक्रमो को मिली मान्यता,कुलपति ने दी बधाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रबंध संकाय के पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान (एआईसीटीई) से मान्यता मिल गई है। मान्यता मिलने पर विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षकों में खुशी है। कुलपति निर्मला एस मौर्य ने शिक्षकों व स्टाफ को बधाई दी है।
विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा एमटेक पाठ्यक्रमों के नवीनीकरण ( रिन्यूएबल एनर्जी) एनर्जी के नए पाठयक्रम को मान्यता प्राप्त हुई। इसी प्रकार प्रबंध संकाय में संचालित एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स में दो विषय मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, लॉजिस्टिक्स, इंटरनेशनल बिजनेस, संख्यात्मक तकनीक में डिग्री तथा एमबीए फाइनेंस और कंट्रोल, एमबीए एचआरडी, एमबीए एग्री बिजनेस एवं एमबीए पाठ्यक्रमों को भी एआईसीटीई से मान्यता मिल गई है। मान्यता का लाभ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ संस्था को भी मिलेगा। मान्यता प्राप्त करने में इंजीनियरिंग संकाय से प्रो. बीबी तिवारी के नेतृत्व में प्रो. रजनीश भास्कर, सत्यम उपाध्याय, प्रशांत कुमार, सौरभ, बी कुमार एवं अशोक यादव तथा प्रबंध संकाय में प्रो.अजय द्विवेदी के नेतृत्व में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार, नितिन चौहान ने काफी सहयोग किया। इस उपलब्धि पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह आदि ने खुशी जताई।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,