जानिए आखिर इमाम ने मस्जिद में खुद को फांसी के फंदे पर क्यों लटकाया और कर ली जीवन लीला खत्म


जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित रामगढ़ गोगावल गांव की मस्जिद के कमरे में इमाम ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी है। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जनपद बस्ती के थाना छावनी के इंदौली गांव निवासी मो. हुसैन जौनपुर स्थित थाना मीरगंज के क्षेत्र रामगढ़ गांव के गोगावल बस्ती स्थित मदीना मस्जिद में रहकर नमाज पढ़ाने का काम करता था। साथ में बच्चों को अरबी भाषा की तालिम देता था। चार दिन पहले ही वो बस्ती से लौटा था। वह मस्जिद के अंदर बने एक कमरे में रहता था।
सोमवार अलसुबह उसने अजान नहीं दिया तो गांव का एक व्यक्ति मस्जिद पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह अजान देकर वापस लौट गया। सुबह अरबी भाषा की तालिम लेने पहुंचे बच्चों ने खिड़की से देखा तो इमाम फंदे से लटका था। उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार