सादी वर्दी में इनकम टैक्स अधिकारी बनाकर व्यापारियों से वसूली करते चार पुलिस कर्मी पकड़ाये,अब पुलिस के हवाले,पूछताछ जारी


जनपद मिर्जापुर में शानिवार को शुक्लहा मुहल्ले में वाराणसी जिले में तैनात चार पुलिस कर्मी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारियों से धनोपार्जन कर रहे थे तो शक होने पर स्थानीय लोगों ने चारो फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को पकड़ा लिया। आरोप है कि ये चारों शुक्लहा मोहल्ले में व्यापारियों को डर दिखाकर उनसे पैसों की मांग कर रहे थे। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पूछ-ताछ शुरू कर दी। इसके बाद व्यापारियों ने चारों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि चारों पुलिस विभाग में सेवारत हैं। इसमें एक दरोगा, दो सिपाही और एक वाहन चालक के पद पर तैनात है। चारों की वाराणसी जिले में तैनाती है। फिलहाल जिले की पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस पूछताछ के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। व्यापारी थाने पर मौजूद है ताकि स्थानीय पुलिस विभागीय मामला मान कर लीपापोती न कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार