जिले के विकास योजनाओ की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने गढ्ढा मुक्त के मसले पर विभाग को लगाई फटकार

जौनपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश, व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 10 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं, जल जीवन मिशन, ग्रामीण पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थल, गेहूं, धान खरीद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उर्वरक और बीजों की उपलब्धता एवं वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र, एफपीओ, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जिला और तहसील मुख्यालय को फोरलेन और टू लेन रोड से जोड़ने की योजना, नई सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण, एमडीआर, गड्ढा मुक्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण, स्वामित्व योजना, कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, प्लास्टिक मुक्त शहर और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पुष्टाहार, पंचायत विभाग, वन विभाग,  बेसिक शिक्षा विभाग, महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास, आईटीआई की गतिविधियां, राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर में गतिविधियां, सहकारी देयकों एवं एनपीए से वसूली, राजस्व संग्रह,  ब्लॉक दिवस और ग्राम चौपाल, आकांक्षात्मक विकासखंड रामपुर,  मछली शहर, इन्वेस्टर समिट एवं उद्योग बंधु, बैंकर्स समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य पालन, अभिकरण विभाग की विस्तार पूर्वक समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई, जिसमें 10 करोड़ से ऊपर की 19 परियोजनाओं के स्वीकृत लागत एवं अवमुक्त धनराशि तथा व्यय हुए खर्च की भौतिक प्रगति के संदर्भ में जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।


जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेस-2 में चयनित 874 ग्रामों को कार्यदायी संस्था मे० वेलस्पन कंपनी द्वारा किया जा रहा है, फेस 3 में कार्यदायी संस्थान द्वारा 2284 ग्रामों में कार्य कर रही है। कुल 3158 गांव में कार्य किया जा रहा है और एनआईसी के माध्यम से जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एप विकसित किया जा रहा है जिससे जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग लगातार किया जा सके।पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थल के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि 111 जगहों पर गौ-आश्रय स्थल संचालित किया जा रहा है जिसमें 924 बृहद गौ संरक्षण केंद्र में गोवंश संरक्षित हैं प्रभारी मंत्री जी द्वारा सीवीओ को निर्देशित किया गया कि गेहूं क्रय केंद्रों को चारागाह से टैग करके हरा चारा उगाया जाए और गोवंश को हरे चारे मिलते रहे। 
गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, गेहूं खरीद आसानी से किया जा सके इसके लिए सुव्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर जितने भी किसानों की केवाईसी अपडेट न होने के कारण धनराशि लंबित है उसको आच्छादित किया जाए और जानकारी प्राप्त किया कि कितने किसान ऐसे हैं कि जिन्हें अभी तक केवाईसी अद्यतन न होने के कारण धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है। 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत डाटा पूर्ण करने का निर्देश दिया।उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने पूछा कि विभागीय संचालित योजनाओं के लिए पत्र प्रेषित किया गया है कि नहीं जिस पर जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने अवगत कराया कि लक्ष्य के लिए पत्र प्रेषित किया जा चुका है लक्ष्य प्राप्त होते ही कार्य किया जाएगा।सिंचाई खंड जौनपुर द्वारा नहरों के सिल्ट सफाई के कार्य का समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सिंचाई खंड जौनपुर, शारदा सहायक खंड 39 इलाहाबाद, शारदा सहायक खंड 23 आजमगढ़, शारदा सहायक खंड 36 जौनपुर, सिंचाई खंड सुल्तानपुर एवं लघु डाल नहर खंड जौनपुर के नहरों में टेल तक पानी पहुंचाई जाए।विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद मुख्यालय, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के निर्देश के क्रम में विद्युत आपूर्ति संचालित की जाए।ट्रांसफार्मर खराब होने की दशा में तत्काल परिवर्तन किया जाए।
नई सड़क निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कार्य किया जाए और विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को जहां जहां कार्य हो रहे है उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और लगने वाली सामग्री का गुणवत्तापूर्ण ढंग से ध्यान रखते हुए कार्य किया जाए।
खाद्य तथा रसद विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्य का वितरण मानक के अनुरूप किया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष लगभग 2000 विवाह संपन्न कराया गया था इस वर्ष भी आवेदन लिए जा रहे हैं और जितने आवेदन आएंगे उनका जल्द से जल्द सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अवगत कराया कि कृत्रिम अंग वितरण योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष में 1157 लक्ष्य के सापेक्ष पूर्व वितरण किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन से लक्ष्य प्राप्त होते ही वितरण कराया जाएगा। राज्य मंत्री द्वारा समस्त प्रकार के पेंशन की समीक्षा किया और निर्देशित किया गया कि आधार प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत करते हुए पेंशन उपलब्ध कराया जाए। इसी प्रकार मंत्री द्वारा छात्रवृत्ति योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, जेल कौशल विकास समिति, असंगठित मजदूरों के लिए बीमा योजना, श्रमिक पंजीकरण अधिष्ठान पंजीयन एवं उपकरण संग्रहण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा विस्तार पूर्वक की गई और संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति किए जाने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत प्रभारी मंत्री द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जितने भी व्यक्तिगत सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं उनको शतप्रतिशत उपयोग में लाया जाना सुनिश्चित करें। पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त प्राप्त होने वाले लाभार्थियों को आवास का जियो टैग कराते हुए कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना, गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, अंत्योदय कार्ड, पंजीकृत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड के तहत दवाओं की उपलब्धता एवं डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, हीट स्ट्रोक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि जनपद में हीट स्ट्रोक को देखते हुए अपनी तैयारी पूर्ण रखें।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की गई, जिसमें संगठित अपराध, गैंगस्टर, चिन्हित माफिया भू-माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया, गुंडा एक्ट, गंभीर अपराध, महिला अपराध, पासपोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पास्को में शीघ्र सजा दिलाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर राज्यमत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द यादव, सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयबर चौहान, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, पीडी जयकेस त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार