पॉलिटेक्निक स्थित मड़ियाहूं मार्ग का निरीक्षण कर मंत्री ने दिया यह निर्देश
जौनपुर। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे से मड़ियाहूं को जानें वाली सड़क का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कि सर्वे करते हुए और लोगो से वार्ता करके ओवर ब्रिज के दोनों तरफ की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए। सड़क के दोनों तरफ बन रही नाली के निरीक्षण में पाया की नाली की ऊंचाई में अंतर है जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गये। मकान से सटे हुए विद्युत पोल पर सेफ्टी पाइप डालने के भी निर्देश राज्यमंत्री के द्वारा दिए गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment