स्मैक के धंधे के विवाद में युवक की देर रात गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी
प्रयागराज स्थित कैंट के राजापुर में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां सभासद प्रत्याशी के भतीजे 20 वर्षीय आदिल को सरेआम गोली से उड़ा दिया गया। वारदात रात 10:30 बजे के करीब हुई। परिजनों का आरोप है कि स्मैक का धंधा करने वाले राशिद और उसके गुर्गों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने चार हत्यारोपियों के नाम पुलिस को बताया है जिनकी तलाश देर रात तक चलती रही।
मृतक आदिल पुत्र गुड्डू राजापुर में भूसे वाली गली का रहने वाला था। उसके चाचा कमाल कांग्रेसी नेता हैं और हाल ही में सभासद का चुनाव भी लड़ा था। आदिल ई रिक्शा चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोज की तरह रात नौ बजे के करीब वह ई रिक्शा चलाकर घर लौटा। ई-रिक्शा घर पर खड़ा करने के बाद वह करीब 200 मीटर दूर ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहे से राजापुर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित मोनू की पान की दुकान पर पहुंचा। वहां करीब 10:30 उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया।
इस दौरान पहले गालीगलौज हुई और फिर उन्हीं में से एक युवक ने असलहा निकालकर उसके सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही आदिल वहीं ढेर हो गया और इसके बाद हमलावर फरार हो गए। उधर सूचना मिली तो परिजन और आसपास के लोग जुट गए। पुलिस भी आ गई और फिर देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया। डीसीपी नगर दीपक भूकर के अलावा पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
मृतक के पिता गुड्डू का आरोप है कि उसके बेटे को गोली मारने में राशिद, पंकज भारतीय, सनी व ऋषि शामिल हैं। यह सभी राजापुर के रहने वाले हैं और स्मैक का कारोबार करते हैं। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि परिजनों ने जो भी नाम बताए हैं, उनके घरों पर दबिश दी गई तो वह फरार मिले। उनके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment