जानिए आखिर सगे भाई ने अपनी बहन को कैंची क्यों घोपा और थाने में दिया सरेंडर ण



जौनपुर। थाना मीरगंज स्थित कस्बा में अपने मायके में रह रही एक महिला पर उसके भाई ने कैंची से हमला कर दिया। बहन के शरीर में 14 स्थानों पर चोट आई। परिवार के अन्य सदस्यों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। आरोपी भाई ने खुद थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया।
मीरगंज कस्बा में हसीना बानो (35) कई साल से अपने बेटे सोनू के साथ मायके में रहती है। यहां उसके भाई से कई बार विवाद भी हो चुका है। बुधवार की सुबह आठ बजे हसीना का बेटा सोनू पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसके मामा अमीन तेज आवाज में गाना सुनने लगा। इस पर सोनू ने विरोध किया तो उसके मामा ने उस पर हमला करने के लिए दौड़ाया। बचाव करने पहुंची हसीना पर ही भाई ने हमला कर दिया। कई जगह उसने वार किया। घायल हसीना इलाज कराने पहुंची तो पता चला कि 14 जगह चोट आई है। घायल हसीना एक प्राइवेट अस्पताल गई जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाई ने बहन पर हमला करके घायल किया है। आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावर इस समय पुलिस हिरासत में है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर