प्रेम में धोखा मिलते ही छात्रा झूल गयी फांसी पर,थाने में एफडीआई हुआ दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद में बुधवार को किराए के कमरे में रह रही छात्रा का शव दुपट्टे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मां की तहरीर पर गांव के ही युवक के खिलाफ लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सीहीपुर निवासी मुस्कान यादव (19) पुत्री योगेंद्र यादव टीडी काॅलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह यहां पर हुसेनाबाद में लड़कियों के छात्रावास में किराए पर रहती थी। पुलिस के अनुसार, बुधवार को उसके परिवार के लोग छात्रा को फोन कर रहे थे तो उसका फोन नहीं उठा। उसके बाद करीब साढ़े 11 बजे उसका छोटा भाई व चाचा के लड़के पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। मुस्कान का शव दुपट्टे से पंखे पर लटकता दिखाई दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता व लाइन बाजार थानाध्यक्ष संजय वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मां की तहरीर पर गांव के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। विस्तृत जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment