टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और विधायक समर्थको के बीच जमकर मारपीट,पुलिस जांच में जुटी


जनपद भदोही स्थित गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के पास मंगलवार की देर अर्ध रात को टोलकर्मी व मझवां विधायक समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक मझवां विधायक डॉ. विजय कुमार बिंद अपने समर्थकों के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच लालानगर टोल प्लाजा के पास टोलकर्मियों के साथ उनके समर्थकों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
अब टोलकर्मियों ने आरोप लगाया है कि विधायक समर्थकों ने एक मोबाइल तोड़ दिया और सेंसर को भी नुकसान पहुंचाया। मारपीट में करारी, भदैली बरौत प्रयागराज निवासी टोलकर्मी मनीष कुमार सिंह (32) बुरी तरफ जख्मी हो गए। जिसे गोपीगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। जिसमें टोलकर्मियों की ओर से विधायक समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी गई। वहीं विधायक प्रतिनिधि की ओर से भी टोलकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस घायल टोलकर्मी का मेडिकल कराने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?