हुंकार रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारी शिक्षक पहुंचेंगे लखनऊ : डॉ प्रदीप सिंह
जौनपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के प्रदेश सदस्य संयोजक, उ०प्र० ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने 27 जून 2023 को चारबाग स्टेडियम लखनऊ में पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु आयोजित हुंकार रैली की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ जनपद के विभिन्न कार्यालयों विकास भवन, कोषागार,निबंधन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, कलेक्ट्रेट, कृषि, सिंचाई,नलकूप,आबकारी, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ एवं जिला पूर्ति अधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रीय विकास खंडो का त्वरित दौरा कर कर्मचारियों एवं शिक्षकों में हुंकार रैली हेतु उत्साह भरा तथा पुरानी पेंशन बहाली के बैनर पोस्टर विभिन्न कार्यालयों पर चस्पा कराए। डॉ सिंह ने लखनऊ में होने वाली विशाल हुंकार रैली में जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सहभागिता करने की अपील करते हुए आह्वान किया कि पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण भारत छोड़ो का मुद्दा अब जीवन मरण के प्रश्न के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता पर है आगामी छमाही इसके लिए निर्णायक साबित होगा। अगर राज्य सरकार शांतिपूर्ण सत्याग्रही हुंकार रैली के बाद भी संवेदनहीन बनी रहती है तो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी मानसून सत्र में संसद के घेराव की भी तैयारी है। केंद्र एवं राज्य सरकारों को विभेदकारी, विनाशकारी एवं विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाली नई पेंशन योजना को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए तथा समतामूलक, शुभकारी, कर्मचारी शिक्षक हितैषी पुरानी पेंशन बहाली की ससमय घोषणा कर देनी चाहिए। डॉ सिंह ने बताया कि 26 जून की शाम से ही जनपद के कर्मचारी व शिक्षक हजारों की संख्या में बसों,छोटे चार पहिया वाहनों तथा ट्रेनों से निर्धारित हुंकार रैली स्थल चारबाग स्टेडियम लखनऊ के लिए प्रस्थान कर देंगे। प्रतिनिधिमंडल में इ.सुनील गुप्ता, सीबी सिंह,अमित सिंह, देवेश कुमार यादव,धर्मेंद्र सिंह, अमर बहादुर यादव, प्रदीप श्रीवास्तव,दयाराम गुप्ता, शेषनाथ सिंह,अजय लाल मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह, अजय राजभर,रामकृष्ण पाल,प्रमोद शर्मा, संजय पाठक,डॉ अतुल प्रकाश यादव,सतीश पाठक, सुजीत सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह,इं सुजीत विश्वकर्मा,इ.राजकुमार गुप्ता,शरद पटेल, डॉ रामकृष्ण यादव, जयप्रकाश गुप्ता,राजेश यादव, विजय भान यादव आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं ने विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर कर्मचारी जागरण अभियान चलाया।
Comments
Post a Comment