ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने जौनपुर के डॉ प्रदीप सिंह


लखनऊ के नागेंद्र कुशवाहा महामंत्री तथा इटावा के प्रशांत पोरवाल बने कोषाध्यक्ष

जौनपुर। लोहिया भवन पंचायती राज निदेशालय लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव में जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। प्रादेशिक निर्वाचन में प्रदेश के 65 जनपदों के 68 जिला अध्यक्षों/ प्रांतीय प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जौनपुर के डॉ प्रदीप सिंह को 47 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी गाजियाबाद के नितिन जैन को  21 मत प्राप्त हुए। डॉ प्रदीप सिंह इसके पूर्व सातवीं बार जौनपुर के जिलाध्यक्ष तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के भी वर्तमान अध्यक्ष हैं। प्रदेश महामंत्री पद पर लखनऊ के अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा तथा कोषाध्यक्ष पद पर इटावा के प्रशांत पोरवाल मतदान के उपरांत निर्वाचित घोषित किए गए। प्रांतीय नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में कानपुर नगर के अध्यक्ष आदित्य शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष, बरेली के जितेंद्र गंगवार प्रदेश मंत्री,बहराइच के सुनील वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री,अयोध्या के नसीम खान प्रदेश संयुक्त मंत्री तथा फतेहपुर के राघवेंद्र सिंह प्रदेश संप्रेक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं अजय धर द्विवेदी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों की जनपद से शासन तक विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कराना उनके कार्यकारिणी की शीर्ष प्राथमिकता होगी तथा पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर शिक्षक,राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों के साझा मंच पर संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। प्रांतीय अधिवेशन में एडीओ पंचायत संघ के प्रांतीय महामंत्री कमल किशोर शुक्ला, ओंकार नाथ दूबे, रजनीकांत त्रिवेदी, आरडी यादव, टी पी सिंह,सीताराम,शांति शरण सिंह,आकाश अवस्थी, दीपक पुंडीर,कुलदीप राजपूत,जॉनी चौधरी, कुलदीप तेवतिया,देशराज गिरी, विश्वमित्र,दीवान सिंह, बृजेंद्र त्रिपाठी,सुरेश चंद्र निषाद, रमेश चंद कुशवाहा, ओम प्रकाश प्रजापति, सतीश सिंह,अक्षय प्रताप सिंह,मनोज सिंह,सूर्यभानु राय,साजिद अंसारी,आशीष सिंह,उदित यादव,संजय सिंह,अमरनाथ राय,हंस प्रकाश सिंह,अरुणेश पाल, अनिल सिंह,अभय शुक्ला, विनोद वर्मा,सुरेंद्र कुमार तिवारी,नितेश सिंह चंदेल, मानस राय,अमित यादव,डॉ रामकृष्ण यादव,रणजीत सिंह,सरताज सिंह,अमर बहादुर यादव आदि पूरे प्रदेश के सैकड़ों पदाधिकारी पंचायती राज निदेशालय में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील