पुलिस की मिली रिमांड,15 जून से तीन दिन पुलिस कस्टडी में रहेगा जीवा हत्याकांड का शूटर विजय जौनपुर सहित जानें कहां तक जायेगी पुलिस



प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एससी एसटी कोर्ट में हुए संजीव जीवा हत्याकांड के शूटर विजय यादव को मजिस्ट्रेट ने तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान पुलिस द्वारा जीवा हत्याकांड के मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी।विजय यादव को गुरुवार की सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने विजय यादव की 5 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी।
इस दौरान पुलिस हत्याकांड से जुड़े कई सवालों का जवाब तलाशेगी। शूटर विजय यादव ने कुबूल किया था कि नेपाल में असलम में उसे हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस असलम को तलाश रही है। विजय को असलहा किसने और कहां दिया ये पता लगाया जाएगा। विजय के साथ कौन-कौन लोग हत्याकांड में शामिल हैं ये जानने का प्रयास किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस शूटर विजय यादव को लखनऊ, बहराइच, जौनपुर, मुंगेर और मुंबई तक ले जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,