वीडीओ की परीक्षा में नकल कराने की योजना बनाते एक लेखपाल सहित सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य किये गए गिरफ्तार गये जेल
जौनपुर। जिले की थाना लाइन बाजार की पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा के दौरान नकल कराने की सजिश करने वाले 13 आरोपियों को पकड़ा है इनमें एक लेखपाल भी शामिल है। आरोपियों के पास से नकल कराने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। ये सभी आजमगढ़ जिले के परीक्षा केंद्र पर जाकर नकल कराने की तैयारी में थे। सभी के विरुद्ध थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0 327/23 धारा 34 ,120बी ,420 भादवि एवं 66 आई0टी0 अधि0 व 3/9/4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।
मिली खबर के अनुसार 27 जून को वीडीओ की परीक्षा के दौरान नकल कराने की कुछ आरोपी तैयारी कर रहे थे। इसके लिए बकायदा प्लान तैयार किया गया था। इसकी भनक पुलिस को लगी तो एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने सभी टीमों को तत्काल अलर्ट रहते हुए जांच के लिए कह दिया। फिर क्या सर्विलांस, स्वाट टीम और लाइनबाजार थाने की पुलिस ने जज कालोनी थाना लाइन बाजार से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल व अन्य ऐसे उपकरण बरामद किए गए हैं जिनसे वे नकल कराने की तैयारी में थे।
पुलिस के अनुसार, 27 मोबाईल फोन, आठ ब्लू टुथ डिवाईस, 15 माइक्रो इयर बड, 14 सीम, 114 बैंक चेक, 64 मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र अलग-अलग छात्र-छात्राओं के, दो लैपटाप व 82,860 रुपये नकद, एक स्कार्पियो, एक वैगनआर कार, पांच बाइक बरामद किया गया।
गिरफ्तार नकल माफियाओ के नाम है
कमलेश यादव (लेखपाल) निवासी ग्राम सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, राम मिलन यादव, निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौपपुर, शुभम यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, किशन जायसवाल निवासी आशानन्दपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, शैलेन्द्र यादव निवासी गोवरचोत्ता थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, स्वामीनाथ सिंह यादव निवासी मटेहू थाना मरदह जनपद गाजीपुर, संजय यादव निवासी ओडराई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, उत्पल सिंह गोविंद गुप्ता निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, निहाला सिंह निवासी सकरा थाना रामपुर, अभिषेक उपाध्याय निवासी ग्राम सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर, हिमांशु मौर्य निवासी दरियापुर थाना फूलपुर प्रयागराज व अभितेष मौर्य निवासी लिलहट थाना फूलपुर प्रयागराज शामिल हैं।
Comments
Post a Comment