यूपी में पांच जिलों के जिलाधिकारी सहित 12 आईएएस और छह पीपीएस अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट
निकाय चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। आज शनिवार को फिर सरकार ने पांच जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया।
जितेन्द्र प्रताप सिंंह को डीएम देवरिया के पद से स्थानांतरित कर डीएम बागपत बनाया गया है। 2010 बैचे के आईएएस अफसर अखण्ड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह से डीएम देवरिया बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राजकमल यादव को बागपत से हटाकर अपर आयुक्त उद्योग बनाया गया है। 2012 बैच की आईएएस नेहा प्रकाश को डीएम श्रावस्ती से डीएम औरैया बनाया गया है। प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव अभी तक डीएम औरैया के पद पर तैनात थे। उन्हें प्रतापगढ़ जिले के डीएम की कमान सौंपी गई हैं। अपर आयुक्त उद्योग कृतिका शर्मा श्रावस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी।प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं।
Comments
Post a Comment