जौनपुर के डीएम रह चुके आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने थाईलैंड में फिर भारत का नाम किया रोशन


पैरा बैडमिंटन में भारत का नाम रोशन कर चुके आईएएस अधिकारी सुहास एल.वाई. ने पटाया में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स एसएल-4 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
अपने इस सफर में उन्होंने लगातार सात मुकाबले जीतकर देश के स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस सहित खिलाड़ियों और तमिलनाडु और महाराष्ट्र के साथी भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ 7 सीधे मैच जीते।
फाइनल में उन्होंने हमवतन सुकांत कदम को कड़े मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-14 से पराजित किया। प्रशासनिक सेवाओं में रहते हुए देश के लिए मेडल जीतना किसी भी आईएएस अधिकारी के लिए एक गौरव का क्षण होता है। बता दें कि सुहास एल.वाई. खेल विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,