पुलिस ने किया खुलासा:दूसरे के विवाद में हस्तक्षेप करने पर हुई थी पीडब्लूडी कर्मचारी की हत्या, तीन गिरफ्तार



जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के तिवारी पूरा की पाही में बृहस्पतिवार की रात सोते समय पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। आरोपियों ने बताया कि दूसरे के विवाद में हस्तक्षेप करने पर उन्होंने हत्या की थी। बृहस्पतिवार की रात में तिवारी पूरा निवासी पंधारी यादव (52) की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मृतक पंधारी की पत्नी उर्मिला ने आरोप लगाया था कि कि मनोज अपने साथियों के साथ पाही पर जाकरण वहां हत्या किया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। हत्या को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने पंधारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। पुलिस के अनुसार, हत्या के मामले में तीन आरोपियों मनोज यादव, सूरज यादव उर्फ मट्टू व सूरज उर्फ भल्लर को कुहिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों वहां किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक दिन पहले किसी बरात में दो लोगों के बीच हुए विवाद में पंधारी हस्तक्षेप किया था। यही बात आरोपियों को इतनी नागवार लगी कि पाही पर सोते समय पंधारी की हत्या कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,